नेशनल/इंटरनेशनल

NEET PG 2025 Exam Date: 15 जून को होगी नीट पीजी की परीक्षा, NBEMS ने किया जारी….

नई दिल्ली। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने NEET PG 2025 की डेट जारी कर दी है. एनबीईएमएस के मुताबिक इस साल नीट पीजी 2025 का एंट्रेंस एग्जाम 15 जून को आयोजित किया जाएगा. यह एग्जाम सीबीटी मोड पर 2 शिफ्ट में होगा. जल्द ही एनबीईएमएस के जरिए छात्रों को एक स्ट्रक्चर्ड टाइम टेबल भी मिल जाएगा. कैंडिडेट्स को इंटर्नशिप के लिए लास्ट डेट 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है. इससे यह तय हो जाएगा कि परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों के पास आवश्यक पात्रता है.

नीट पीजी 2025 का शेड्यूल जल्द ही NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. NEET PG 2025 एंट्रेंस एग्जाम के बाद कैंडिडेट्स को अलग-अलग मेडिकल पीजी कोर्सेस में एडमिशन मिलेगा. जिसमें 12690 मास्टर ऑफ सर्जरी, 24,360 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन, 922 पीजी डिप्लोमा सीटों में एडमिशन ले सकेंगे. यह एडमिशन देश भर के अलग-अलग मेडिकल संस्थानों में दी जाएगी. हालांकि बोर्ड की ओर से एग्जाम डेट पहले ही जारी कर दी गई थी लेकिन अब बोर्ड ने इसे लेकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है.

नोटिफिकेशन के आधार पर एग्जाम दो शिफ्ट्स में किया जाएगा. जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 तक रहेगी और दूसरी शिफ्ट 3.30 से लेकर 7 बजे तक होगी. इन दोनोंओ शिफ्ट्स में कैंडिडेट्स को समय से पहले पहुंचने की सलाह दी गई है. ऐसा इसलिए ताकि एग्जाम से पहले होने वाले बायोमेट्रिक सत्यापन और लॉगिन प्रक्रिया को तय समय में पूरा किया जा सके. ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जल्द ही उपलब्ध होगा.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें.

NEET PG 2025 का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए यह नोटिफिकेशन बहुत अहम है. इससे उन्हें अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए ऑप्शन्स मिलते हैं. कई कैंडिडेट्स एमबीबीएस करने के बाद नीट पीजी की तैयारी में जुट जाते हैं. बोर्ड के मुताबिक इस एग्जाम से संबंधित आगे की अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएंगी.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button