
रायपुर। सत्तारूढ़ भाजपा सरकार द्वारा आसन्न आगामी आबकारी सत्र से प्रदेश में नयी शराब दूकान खोलने के निर्णय व इसमें से एक दूकान आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खौली में खोले जाने की सुगबुगाहट से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है । बीते कल 25 मार्च को आहूत बैठक में ग्रामीण सभा ने जहां एकमतेन शराब दूकान न खुलने देने का निर्णय लिया वहीं पंचायत ने भी ऐहतियात बतौर प्रस्ताव पारित कर शासन – प्रशासन को अवगत कराने का निर्णय लिया है ।क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने सभी नगर पंचायत व पंचायतों को ताकीद किया है कि वे शासन – प्रशासन के दबाव में व अन्यथा अपने पंचायती क्षेत्र में शराब दूकान खोलने की अनुमति न दें क्योंकि बिना प्रस्ताव के शराब दूकान खोलना अवैधानिक होगा ।
ज्ञातव्य हो कि ग्राम खौली संसदीय क्षेत्र रायपुर व विधानसभा क्षेत्र आरंग के अधीन खरोरा थाना के अंतर्गत आता है । ग्रामीण सूत्रों के अनुसार एक अधिकारी द्वारा मौखिक रूप से पंचायत पर शराब दूकान खोलने प्रस्ताव देने लगातार दबाव बनाया जा रहा है । इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है । आनन – फानन में बीते 25 मार्च को ग्रामीणों की बैठक आहूत की गयी जिसमें कथित अधिकारी का फरमान की जानकारी दी गयी । ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री बंद कराने में शासन – प्रशासन की असफलता पर जमकर भड़ास निकालते हुये ग्राम व क्षेत्र के व्यापक हित में ग्राम में किसी भी हालत में शराब दूकान न खुलने देने का निर्णय लिया व मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों ने भी इसका समर्थन करते हुये इस संबंध में अविलंब प्रस्ताव पारित कर शासन – प्रशासन को जनभावना से अवगत कराने का निर्णय लिया। खौली के ग्रामीणों ने आसपास के ग्रामों के ग्रामीणों से भी आवश्यकता पड़ने पर सक्रिय सहयोग का आग्रह करते हुये ग्राम के कथित अवैध शराब विक्रेताओं को तत्काल प्रभाव से अपने इस असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने का फरमान सुनाया।