
आरंग। जनपद पंचायत सभागार हाल में नव निर्वाचित सरपंचों का बैठक 26 मार्च को रखा गया, जिसमें सरपंच संघ अध्यक्ष का सर्व सहमति से चयन किया गया जिसमें बहनाकाड़ी सरपंच अशोक बंजारे को सभी सरपंचों ने एक मत एक सहमति होकर अपना अध्यक्ष चुना और गुलाल लगाकर स्वागत किया इससे पहले बैठक में उपस्थित सभी सरपंचों ने बारी बारी से अपनी बात रखा और सरपंच संघ की एकता मजबूती के लिए कार्य करने एक होकर एक साथ सभी मुद्दों पर एक आवाज से आवाज उठाने की बात रखी।
वहीं नव निर्वाचित सरपंच संघ के अध्यक्ष अशोक बंजारे
ने सभी सरपंच गणों को सभागार में संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस तरह आप सभी जनता से चुने हुए जनप्रतिनिधि गण सरपंचों ने मुझ छोटे से कार्यकर्ता को आप सभी का आवाज उठाने विकास कार्य में सहयोग करने के लिए मुझे अध्यक्ष के रूप में चुना है, उसके लिए आप सभी का आभार धन्यवाद आप सभी के विश्वास को आगे बढ़ाते हुए मै आप सभी के सहयोग सलाह के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा, किसी भी मुद्दों को बिना किसी भेदभाव के उठाऊंगा जिसमें आप सभी सरपंचों का साथ और सहयोग रहेगा, सभागार में सभी सरपंचों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष अशोक बंजारे को गुलाल लगाकर गले मिलकर बधाई दिया और पूरे जनपद पंचायत कार्यालय में लड्डू बांटा गया, अशोक बंजारे के अध्यक्ष बनने पर पूरे सरपंचों में हर्ष दिखाई दिया।