
आरंग। नगर पंचायत चंदखुरी में प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी चैत्र नवरात्र में माता कौशल्या महोत्सव आयोजित हैं। सेवा संस्थान के सचिव पोषण मारकंडेय ने बताया इस वर्ष चैत्र नवरात्र 29 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक हैं, मंदिर प्रांगण में पुरे नौ दिन भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हैं। प्रमुख आयोजन सप्तमी 4 अप्रैल को सुबह कलशयात्रा व नगर भ्रमण होगी वही शाम 6 बजे से मानस गान स्वरांजली मानस परिवार खुरसुल पाटन के साथ ओम आदित्य मानस परिवार रिसाली भिलाई अपनी प्रस्तुति देगी। अष्टमी 5 अप्रैल को विधिवत पूजा अर्चना हवन कार्यक्रम के बाद दोपहर 3 बजे से महाभंडारा रखा गया है। रात्रिकालीन कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक दिलीप षड़ंगी अपनी सांस्कृतिक आयोजन की प्रस्तुति देगी।
रामनवमी 6 अप्रैल को ज्योति जवारा का विसर्जन होगा व शाम 6 बजे से मानस गायन में कपुरेश्वर मानस मंडली फागु तारक कोपरा द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति होगी। मीडिया साथी देव हीरा लहरी ने कहा कि चैत्र नवरात्र में माता कौशल्या मंदिर पर भक्तों द्वारा मनोकामना ज्योति कलश भी जलाई जाती है। वर्ष के दोनों नवरात्रों में मंदिर की साज सज्जा बेहतरीन तरीके से की जाती है, दर्शन के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ती है, सभी भक्तों से आग्रह है कार्यक्रम में शामिल होकर माता कौशल्या देवी की आशिर्वाद प्राप्त करें। यह आयोजन कौशल्या माता मंदिर प्रांगण में होगी व कार्यक्रम के आयोजनकर्ता मां कौशल्या जन्म भूमि सेवा संस्थान एवं समस्त नगर वासी नगर पंचायत चंदखुरी रायपुर हैं।