
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सुर्खियों में आ गया है। इस बार बहतराई इलाके के अटल आवास परिसर में गुपचुप तरीके से एक प्रार्थना सभा के जरिए धर्मांतरण कराने की कोशिश की जा रही थी। जिसके बाद जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,प्रार्थना सभा के आड़ में ईसाई धर्म का प्रचार किया जा रहा था और वहां मौजूद लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। इस संबंध में पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि, सभी आरोपों की बारीकी से जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।वहीं मामले का खुलासा होते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन से क्षेत्रवासियों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।