
धमतरी। जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोड़रा गांव में रामनवमी की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने पहले अपने मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दोहरी मौत की खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
मृतक की पहचान गोपेश्वर साहू के रूप में हुई है, जिसने महज 6 साल के बेटे को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला। घटना के बाद खुद को भी फांसी पर झुला लिया। आसपास के लोगों ने जब घर से कोई हलचल नहीं देखी, तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल हत्या और आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। SSL की टीम मामले की बारीकी से जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी। इस हृदयविदारक घटना से ग्रामीणों में शोक की लहर है।