
भैंसा। वर्ल्ड होमियोपैथी डे के अवसर पर श्री सांई होम्योपैथी क्लिनिक़ के तत्वाधान में डॉ हरेंद्र साहू के द्वारा विभिन्न बीमारियों का निशुल्क जांच का आयोजन ग्राम करमा में सांय 5 बजे से 7 बजे तक श्री रामलीला चौक करमा में रखा गया है।
डॉ हरेंद्र साहू द्वारा इस अवसर का ग्रामीण जनों को अधिक से अधिक शिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ उठाने की अपील की गयी है जिससे यह आयोजन सफल हो साथ ही अन्य ग्रामीणों को भी इसकी जानकारी देने की अपील की गयी है