एंटरटेनमेंट

सिनेमा प्रेमियों के लिए शानदार ऑफर! सिर्फ 99 रुपये में देखिए मल्टीप्लेक्स में फिल्म, अभी बुक करें टिकट

Entertainment News : सिनेमालवर्स के लिए एक खास खुशखबरी सामने आई है अगर आप फिल्मों के दीवाने हैं और थिएटर्स में जाकर मूवीज देखना आपको पसंद है तो ये खबर आपके लिए ही है। सिनेमा प्रेमियों के लिए ये खबर किसी स्पेशल गिफ्ट से कम नहीं है। खबर है कि अब हर मंगलवार को आप सिर्फ 99 रुपये में थिएटर में जाकर फिल्म देख सकते हैं।

पीवीआर और आईनॉक्स का खास ऑफर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश की प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर या आईनॉक्स (PVR or INOX) ने ‘ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे’ के नाम से एक धमाकेदार स्कीम लॉन्च की है, जिसे जानने के बाद से सिनेमा प्रेमियों के बीच खुश की लहर दौड़ गई है।

हर मंगलवार को होगा धमाकेदार एंटरटेनमेंट

आपको बता दें कि इस खास स्कीम के तहत हर मंगलवार को मूवी टिकट्स की कीमत केवल 99 रुपये से 149 रुपये के बीच होंगी। जानकारी के अनुसार ये ऑफर सिर्फ नॉर्मल स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि आईमैक्स (IMAX), 3डी, 4डीएक्स और स्क्रीनएक्स जैसे हाई-टेक फॉर्मेट्स पर भी लागू होगा।

300 से ज्यादा शहरों में शुरू हुआ ये ऑफर

ऐसे में अब सिनेमा लवर्स महंगे प्रीमियम फॉर्मेट्स का अनुभव भी ले पाएंगे। आम लोगों के लिए ये एक बेहद किफायती ऑफर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये ऑफर देशभर के 300 से भी ज्यादा शहरों में उपलब्ध है। अगर आपके शहर में पीवीआर (PVR) या आईनॉक्स (INOX) का थिएटर मौजूद है, तो आप भी इस खास मंगलवार का मजा ले सकते हैं।

कैसे करें अपनी टिकट बुकिंग?

अगर आप भी इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो पीवीआर या आईनॉक्स की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाकर अपने नजदीकी सिनेमाघर में ट्यूजडे के शोज की बुकिंग कर सकते हैं। हालांकि ध्यान रखें ये ऑफर सीमित सीट्स पर ही लागू होंगे इसलिए जल्दी बुकिंग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button