
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित NSS कैंप के दौरान हिंदू छात्रों से जबरन नमाज पढ़वाने का गंभीर मामला सामने आया है। इसको लेकर छात्रों ने कोनी थाना में विश्वविद्यालय के एनएसएस कोऑर्डिनेटर और प्रोग्राम ऑफिसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
छात्रों का आरोप है कि 26 मार्च से 1 अप्रैल तक चले इस कैंप में कुल 159 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें केवल 4 मुस्लिम छात्र थे और बाकी सभी हिंदू। 30 मार्च को ईद के दिन को ऑर्डिनेटर ने मुस्लिम छात्रों को मंच पर नमाज अदा करने के लिए बुलाया और अन्य सभी छात्रों को आदेश दिया कि वे भी उन्हीं की तरह नमाज की प्रक्रिया को दोहराएं और उसका अभ्यास करें।
हिंदू छात्रों ने इसका विरोध किया, लेकिन आरोप है कि उन्हें दबाव डालकर नमाज पढ़वाई गई। छात्रों ने यह भी बताया कि घटना के दौरान उनके मोबाइल जमा कर लिए गए थे, जिससे वे कोई फोटो या वीडियो नहीं बना सके। हालांकि, कुछ छात्रों ने पहचान छुपाकर एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी है।
फिलहाल कोनी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मामला सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं।