
आरंग। ग्राम चरौदा में बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि तोषण साहू, सरपंच देवशरण धीवर, उपसरपंच रवि कुमार बंजारे और पंचगण उपस्थित रहे और साथ में गांव के युवा भीम आर्मी के अध्यक्ष योगेश बंजारे, उपाध्यक्ष तोरण निराला, चूड़ामणि परमार, रणजीतमनी, प्रमोद, देवेंद्र नारंग, देवेन्द्र परमार, प्रवीण कृष्णा, हर्ष, चंदन, हरीश, गजेंद्र सभी ने इस जयंती मनाने में अपना भरपूर सहयोग दिया और साथ में ग्राम चरौदा में अम्बेडकर चौंक का निर्माण भी किया।