
करमा। मिली जानकारी अनुसार डागेश्वर वर्मा उम्र 20 वर्ष पिता मानसिंग वर्मा बाईक क्रमांक CH04 KT4739 अपने गाँव करमा से कठिया जा रहा था मजिठा में मुख्य मार्ग पर एक ट्रेक्टर क्रमांक CG04NT5969 के चपेट में आ गया और जिससे दुर्घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयी मानसिंगवर्मा का बड़ा पुत्र था जिसका दाह संस्कार ग्राम करमा में आज सम्पन्न होगा । जिसे भी जानकारी ना मिला हो वो इसे ही निमंत्रण समझें और परिवार के इस दुःखद घड़ी ने अपना अमूल्य समय प्रदान करें।
भक्त वत्सल भगवान मृत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दे.
भाव पूर्ण श्रद्धांजली 🌹🌹