
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने पिता के एक साधारण सवाल से नाराज होकर आत्महत्या कर ली। रविवार दोपहर करीब 2.30 बजे 16 वर्षीय नेहा बरगाह ने धारदार ब्लेड से अपना गला काट लिया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बता दें कि नेहा बरगाह रविवार दोपहर घर लौटी थी। तेज धूप में बाहर घूमने को लेकर पिता राजेंद्र प्रसाद ने उससे सवाल किया, “इतनी धूप में तुम लोग कहां घूम रहे थे?” यह सवाल नेहा को नागवार गुजरा। नाराज होकर वह अपने कमरे में चली गई और वहां धारदार ब्लेड से अपना गला काट लिया। गले से निकला खून कमरे में फैल गया। नेहा की छोटी बहन ने जब यह देखा, तो उसकी चीख-पुकार से परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। बिस्तर पर पड़ा खून से सना ब्लेड देखकर सभी सन्न रह गए।
परिवार ने तुरंत नेहा को निजी वाहन से अंबिकापुर के मिशन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की। लेकिन गंभीर चोट और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण सोमवार को इलाज के दौरान नेहा ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही सरगुजा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ शुरू की है ताकि नेहा की मानसिक स्थिति और इस चरम कदम के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि नेहा पढ़ाई में अच्छी थी, लेकिन छोटी-छोटी बातों को लेकर वह जल्दी आहत हो जाती थी।