छत्तीसगढ़रायपुर

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 209 अवैध गैस सिलेंडर और पिकअप वाहन के साथ युवक गिरफ्तार…

रायपुर। रायपुर पुलिस ने अवैध गैस सिलेंडर भंडारण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए खमतराई थाना क्षेत्र के गोवर्धन नगर में 209 कमर्शियल गैस सिलेंडर और एक वाहन जब्त किया है। इस कार्रवाई में धर्मेंद्र सोनी 35 वर्ष नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जो बिना वैध दस्तावेजों के सिलेंडरों का भंडारण कर रहा था। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 7.5 लाख रुपये है।

Raipur City News : बता दें कि 20 अप्रैल 2025 को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को गोवर्धन नगर में अवैध गैस सिलेंडर भंडारण की गुप्त सूचना मिली थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर खमतराई थाना पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट की संयुक्त टीम ने तत्काल छापेमारी की। मौके पर धर्मेंद्र सोनी को एक छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 04 एमवाई 6534 में सिलेंडरों का भंडारण करते पकड़ा गया। पुलिस ने धर्मेंद्र के कब्जे से पूर्ति गैस, सीजी गैस, इंडेन गैस, भारत गैस, एचपी गैस, गो गैस और ब्लू गैस जैसी विभिन्न कंपनियों के 209 कमर्शियल सिलेंडर बरामद किए।

पूछताछ में आरोपी कोई वैध दस्तावेज या लाइसेंस पेश नहीं कर सका। इसके अलावा, पुलिस ने सिलेंडरों के भंडारण में इस्तेमाल वाहन को भी जब्त कर लिया। रायपुर पुलिस ने धर्मेंद्र सोनी के खिलाफ खमतराई थाने में अपराध क्रमांक 367/25 दर्ज किया है। उसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 और 7 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये सिलेंडर कहां से आए और क्या इसमें कोई बड़ा रैकेट शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button