
रायगढ़। रायगढ़ जिले के मातृ शिशु अस्पताल में इन दिनों डिलीवरी वार्ड में सांप निकलने की घटनाएं सामने आने से स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं। बीते तीन दिनों से लगातार डिलीवरी वार्ड में सांप देखे जाने के कारण अस्पताल में डिलीवरी पूरी तरह से रोक दी गई है और आपरेशन के लिए गर्भवती महिलाओं को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, एमसीएच के ऑपरेशन थिएटर और डिलीवरी वार्ड में पिछले कुछ दिनों से लगातार सांप दिखाई दे रहे हैं, जिससे स्टाफ में भारी भय और दहशत का माहौल बन गया है। जिससे डिलीवरी सेवाएं बाधित हो गई हैं। दवा छिड़काव के कारण डिलीवरी वार्ड समेत ओटी और स्टाफ रुम में दुर्गंध फैल गया है जिससे काम करने में काफी तकलीफ हो रही है।
इस बात को लेकर एमसीएच स्टाफ का एक दल सिविल सर्जन डॉ दिनेश पटेल से अपनी समस्या बताने पहुंचा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत ने स्वयं अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, ड्रेनेज व्यवस्था और अन्य सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि एमसीएच का ऑपरेशन थिएटर एक ड्रेनेज के ऊपर बना है, जिससे अक्सर बारिश या नमी के चलते सांप निकल आते हैं। सर्पों को पकड़ने के लिए सर्प मित्रों की मदद ली गई है और अब तक कई सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा जा चुका है। साथ ही पूरे अस्पताल परिसर में फोरेट सांप भगाने वाली दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। डॉ. जगत मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गई है और वहां डिलीवरी सेवाएं सुचारू रूप से जारी हैं।