छत्तीसगढ़नेशनल/इंटरनेशनलरायपुर

कश्मीर में हुए आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी को आतंकियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

Pahalgam Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया को भी गोली लगी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिनेश मिरानिया की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही घायल के परिजन और दोस्त फ्लाइट से जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कारोबारी दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ पहलगाम में गर्मी की छुट्टियां मनाने गए थे।

पर्यटकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए 24/7 आपातकालीन के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। सहायता या जानकारी की आवश्यकता वाले पर्यटकों की सहायता के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष अनंतनाग में एक सहायता डेस्क स्थापित किया गया है।

सीएम साय बोले- आतंकियों को सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब देंगे

छत्तीसगढ़ सरकार आतंकियों के हमले में घायल दिनेश मिरानिया के हेल्थ अपडेट की जानकारी ले रही है। सीएम घटना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायराना आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया है। हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। खबर है कि घायलों में रायपुर का भी एक व्यक्ति शामिल है। साय ने लिखा कि उनके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।आतंकियों के नापाक इरादे कभी सफल नहीं होंगे। सुरक्षाबल इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।

मोदी बोले- आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।

आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि, आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए, ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button