
आरंग। गुरुवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खमतराई में स्थानीय परीक्षा कक्षा छठवीं एवं सातवीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर विद्यार्थियों को रिजल्ट प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य रवि शर्मा ने कहा कि परीक्षा शिक्षा प्रणाली का महत्वपूर्ण हिस्सा है एवं इससे अपने प्रदर्शन की जानकारी के साथ साथ ज्ञान कौशल और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है उन्होंने सभी विद्यार्थियों को सफल होने पर हार्दिक बधाई दी।
वही प्रधान पाठक हरीश दीवान ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज हर क्षेत्र में अत्यधिक प्रतिस्पर्धा है अतः अभी से सभी तैयार हो जावे, रिजल्ट में प्राप्त परिणाम एवं ग्रेड हमे आगे अपने पढ़ाई में सुधार करने का अवसर प्रदान करते हैं उन्होंने कहा कक्षा छठवीं सभी 38विद्यार्थी एवं कक्षा सातवीं में सभी 32 विद्यार्थी सफल पास हुए है।
इस अवसर पर शिक्षक तारकेश्वर डड़सेना, पुनेश्वर साहू हेमा बंजारे ने परिणाम की घोषणा की जिसमें कक्षा सातवीं में प्रथम हिना यादव, द्वितीय इंदु साहू, तृतीय प्रतीक्षा यादव, चतुर्थ मीनाक्षी साहू एवं भूमिका लोधी पांचवें स्थान पर रही, जबकि कक्षा छठवीं में काव्या सेन प्रथम, द्वितीय स्थान पर मीरा साहू, हिना साहू, मोनिशा साहू एवं हरेश्वरी लोधी, ख्याति साहू रितिक साहू तृतीय स्थान पर रहे। सभी शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।