
रायपुर। रायपुर में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें निजी क्षेत्र में 283 पदों पर भर्ती होनी हैं. 8वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन रायपुर के रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में 28 अप्रैल को होगा आयोजन निजी कंपनी के 283 पदों पर भर्ती होगी ।
रायपुर में 28 अप्रैल को जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में होगा। इसके जरिए प्राइवेट सेक्टर की कंपनी में अलग-अलग 283 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती होने वाले लोगों को न्यूनतम 20 हजार से 22 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, न्यूनतम 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट हो चुके कैंडिडेट इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। जॉब फेयर में शामिल होने के लिए सुबह 11 बजे से 2 बजे तक अपने बायोडाटा और आधार कार्ड के लेकर पहुंचना होगा।