
खरोरा। कश्मीर की शांत वादियों में आतंक के खूनी तांडव ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। ग़ौरतलब हैं पिछले दिनो 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों व्दारा किये गये हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गईं। इस घटना को लेकर लोगों में भारी रोष हैं। वही आज खरोरा के तिगड्डा चौक में सर्व हिन्दू समाज के लोगों व्दारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर इन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गईं। श्रद्धांजलि सभा में संघ, भाजपा सहित विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ ही कई सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
इस दौरान मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित लोगों ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत बताया और केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की गईं। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं आरएसएस नेता सिताराम यादव ने कहा कि आतंकियो व्दारा पर्यटकों को निशाना बनाना अमानवीय कृत्य है। इस घटना ने पूरे देश को झकझोरकर रख दिया। उन्होंने कहॉ की पाकिस्तान के भेजे कट्टरपंथी आतंकियो व्दारा धर्म पूछकर लोगों की हत्या करना मानवता पर धब्बा है।
इस दौरान प्रमुखरूप से वरिष्ठ समाजसेवी सिताराम यादव, जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, पुर्व जनपद अध्यक्ष वेदराम मनहरे, जनपद सदस्य शिव शंकर वर्मा, पुर्व नपं अध्यक्ष अनिल सोनी, पुर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर, केशला सरपंच मया कुमार वंशे, सुरज सोनी, योगेश द्विवेदी, धन्नु निलमर्कर, पुर्व पार्षद भरत पंसारी, तोरण ठाकुर, भरत कुम्भकार, विकास ठाकुर, नपं उपाध्यक्ष सुमीत कुमार सेन, पार्षद अंबिका बंछोर, पंचराम यादव, राहुल मरकाम, राकेश देवांगन, तामेश्वर मरकाम, आयुष वर्मा, योगेश चंद्राकर, दिपक धनकर, सुनील नायक, कमलेश बंसल, युदिष्ठीर बुडेक, विजय शर्मा, भोला यादव, श्रवण भोई, संजय भट्ट, अमृत पटेल, कुंदन वर्मा, भागवत सारथी, जानी डहरीया, देव देवांगन, शिवम साहू, गणेश देवांगन, गौरव अग्रवाल, पुरुषोत्तम देवांगन, राहुल देवांगन, शैलेश यादव, लल्ला दुबे आदि लोगों सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।