
तिल्दा नेवरा। तिल्दा के समीपस्थ ग्राम परसदा में शनिवार को साहू समाज के द्वारा माँ कर्मा जयन्ती मनाया सर्व प्रथम गाँव के माताओं, बहनों के द्वारा गढ़वा बाजा के साथ माँ कर्मा के जयकारा लगाते हुए कलश यात्रा निकाला गया, जो पूरे गाव को भ्रमन कर शीलता माता मन्दिर होते हुए कर्मा माता मंदिर में समापन हुआ। जहाँ माँ कर्मा की पूजा अर्चना के पश्चात आये हुए अथितियों का पुष्प हार चंदन तिलक लगा कर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में शैल महेंद्र साहू जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि माँ कर्मा बाई के जीवन से आत्मबल, निर्भीकता, साहस, समानता और राष्ट्र भावना की शिक्षा मिलती है, साहू समाज शिक्षित समाज है,। अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे पहुचें परिक्षेत्र अध्यक्ष ने बालकों के शिक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए। सामाजिक जनों से बालक शिक्षा पर जोड़ देने की अपील की।
वही विशिष्ट अथिति के रूप में पहुचें क्षेत्रीय जनपद सदस्य सेवती बेतल साहू, सरपंच मेघनाथ मारखंडे, उप सरपंच गुलापु साहू, परिक्षेत्र महिला उपाध्यक्ष जामवती साहू, सचिव तखत, गांव के वरिष्ठ शर्मा ने भी समाजिक जन को संबोधित किया। मंच संचालन परिक्षेत्र उपाध्यक्ष मुकेश साहू ने किया। अंत में आभार व्यक्त ग्रामीण अध्यक्ष बल्दू साहू ने किया। इस अवसर रंजीत साहू, अरुण साहू, युगल साहू, तिलक साहू, अजय साहू, परमेश्वर साहू, शुक्लाल साहू, गिरधारी साहू, छम्मन साहू, लोकेश साहू, सहित भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।