कोरबा
पैसे नहीं देने पर नाती ने उठाया खौफनाक कदम, दादी को उतारा मौत के घाट…

कोरबा। कोरबा जिले की श्यांग पुलिस ने हत्या के आरोपी में धोबीराम मनझवार को गिरफ्तार किया है। 1 वर्ष के बाद यह कार्रवाई की गई। एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर ने बताया कि शराब पीने के लिए आरोपी के द्वारा अपनी दादी पर दबाव बनाया गया।
महिला ने रुपए देने से साफ मना कर दिया जिसके बाद आवेश में आकर आरोपी ने महिला को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस घटना पर अपराध दर्ज किया था घटना के बाद से आरोपी धर्मजयगढ़ और आसपास के इलाके में लोक छुपकर रह रहा था। एक सूचना पर पुलिस की टीम ने छापा की कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर लिया।