नेशनल/इंटरनेशनल

प्रेमिका ने फिल्मी स्टाइल में मारी एंट्री, दूल्हे को मंडप से उठाया, बोली…प्यार मुझसे और शादी किसी…

डेस्क। बॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देता एक सनसनीखेज वाकया झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव में सामने आया, जहां एक प्रेमिका ने शादी के मंडप से अपने प्रेमी दूल्हे को अगवा कर लिया। 10 साल के प्यार को बचाने के लिए प्रेमिका ने न सिर्फ दूल्हे को कार में डालकर थाने पहुंचाया, बल्कि घंटों चली पंचायत के बाद उसे अपने साथ मध्य प्रदेश के दतिया ले गई, जहां अब दोनों की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

बता दें कि डेली गांव में सनी नाम का दूल्हा मंडप में सजा-धजा बैठा था, बारात निकलने की तैयारियां चल रही थीं। तभी अचानक प्रेमिका अपनी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फिल्मी स्टाइल में एंट्री मारती हुई मंडप पर पहुंची। उसका कहना था कि सनी के साथ उसका 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है और उसने उससे शादी का वादा किया था। लेकिन सनी अब दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा था। गुस्से और प्यार के जुनून में प्रेमिका ने सनी को मंडप से जबरदस्ती उठाया और अपनी कार में डालकर रक्सा थाने पहुंच गई।

रक्सा थाने में दोनों पक्षों के बीच घंटों हाई-वोल्टेज ड्रामा चला। सनी के परिजन प्रेमिका के इस कदम का विरोध करते रहे, लेकिन प्रेमिका अपने 10 साल के रिश्ते और सनी के वादे पर अड़ी रही। उसने थाने में साफ कहा, प्यार मुझसे है, तो शादी किसी और से कैसे? अगर सनी मेरे साथ नहीं आया, तो मैं जान दे दूंगी! उसकी दृढ़ता और प्यार की गहराई देखकर सनी भी पिघल गया। लंबी पंचायत के बाद सनी ने अपनी प्रेमिका से शादी करने की सहमति दे दी।

पुलिस और दोनों परिवारों की मौजूदगी में समझौता हुआ। रक्सा थानाध्यक्ष शिवकुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मामले को सुलझा लिया। सनी ने अपनी प्रेमिका के साथ जाने का फैसला किया, और वह उसे लेकर मध्य प्रदेश के दतिया स्थित उसके गांव चली गई। अब दतिया में दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पुलिस ने इसे एक अनोखा और दिलचस्प मामला करार देते हुए कहा कि मामला पूरी तरह सुलझ गया है।

प्रेमिका की इस हिम्मत और जुनून ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को हैरान किया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी यह कहानी वायरल हो गई। लोग इसे नए जमाने की झांसी की रानी कहकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, लड़कियां अब प्यार के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। सनी को मंडप से उठाकर थाने ले जाना कोई छोटी बात नहीं! इस घटना ने प्रेम की ताकत और एक लड़की के साहस को सबके सामने ला दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button