
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार शाम एक बार फिर मौसम ने करवट ली। शनिवार दोपहर के बाद से ही आसमान में घने बादल छा गए थे और उसके बाद जमकर बारिश हुई। अचानक हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी, लेकिन कई लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई। वहीं अगर रविवार के मौसम की बात की जाए तो, आज भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। सुबह से ही मौसम में ठंडक बनी हुई है और उम्मीद जताई जा रही है कि अजा दोपहर के बाद फिर से मौसम करवट लेगा। इसके साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बता दें कि, मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। बताया जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और विभिन्न द्रोणिकाओं के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी-तूफान आ सकता है। साथ ही बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, और बलरामपुर के कुछ स्थानों में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने और ओले गिरने की भी संभावना है।