भारत ने पकिस्तान को दिया करारा जवाब: भारत ने तबाह किया लाहौर में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम, सेना के ड्रोन हमले ने बरपाया कहर

नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत के मिसाइल हमलों से पाकिस्तान तिलमिला गया है। बौखलाहट में उसने भारत के लगभग 15 सीमावर्ती ठिकानों पर मिसाइल-ड्रोन अटैक की, लेकिन भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में उसे भारी नुकसान झेलना पड़ा। लाहौर में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह नष्ट हो गया।
गुरुवार सुबह पाकिस्तानी मीडिया ने लाहौर और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में धमाकों की खबरें दीं। दोपहर 2:34 बजे पीआईबी ने वक्तव्य जारी कर कहा कि पाकिस्तान की तनाव बढ़ाने की कोशिशें नाकाम रही हैं। भारत ने उसकी हरकतों का करारा जवाब दिया। बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग में भारत ने स्पष्ट किया था कि उसका जवाब संतुलित था और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना नहीं बनाया गया। यदि भारत के ठिकानों पर हमला हुआ तो कड़ा जवाब दिया जाएगा।
पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात भारत के 15 शहरों—श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, भुज आदि—को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया। भारत ने काउंटर UAS और एयर डिफेंस सिस्टम से इन हमलों को नाकाम कर मलबा बरामद किया। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हुआ।
पाकिस्तान ने कुपवाड़ा, पुंछ, राजौरी जैसे क्षेत्रों में गोलाबारी की, जिसमें 16 नागरिक मारे गए। भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान को गोलाबारी रोकनी पड़ी। भारत ने स्पष्ट किया कि वह शांति चाहता है, लेकिन आक्रामकता का जवाब देना जानता है।