
बिलासपुर। शहर में अब बिना अनुमति बैनर-पोस्टर लगाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। नगर निगम ने शहर की सुंदरता बनाए रखने और हादसों को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाया है। अपर आयुक्त खजांची कुम्हार ने बताया कि, अतिक्रमण शाखा की टीम और, सभी जोन से 11 टीम बनाई गई है, जिन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध प्रचार सामग्री पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नगर निगम की एमआईसी बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब चौक-चौराहों, बिजली के खंभों, पुलों, बाग-बगिचों की दीवारों समेत सभी सार्वजनिक स्थलों पर बिना पूर्व अनुमति कोई फ्लैक्स, पोस्टर या बैनर नहीं लगाया जा सकेगा। यह पहल न केवल शहर को स्वच्छ और आकर्षक बनाएगी, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करेगी।