
सक्ती। सक्ती थाना क्षेत्र के सरवानी गांव में देर रात एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों ने तेजी से पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इसी दौरान घर में रखे गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया।
सिलेंडर ब्लास्ट के वक्त आग बुझाने में लगे 8 से 10 लोग धमाके की चपेट में आ गए, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।