
रायपुर। देश के सबसे बड़े नक्सली ऑपरेशन से भयभीत होकर नक्सलियों ने फिर प्रेस नोट जारी किया है। तीसरी बार जारी प्रेस नोट में नक्सलियों ने एक बार फिर से शांति वार्ता के लिये अपील की है। गृह मंत्री विजय शर्मा की घोषणा का जिक्र करते हुए बहुत सी बाते कही साथ ही केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिकिया आने को लेकर अपील की।
बता दें कि बीते कुछ दिनों में ही नक्सालियों ने कांग्रेस नेता के अलावा शिक्षा दूत, रसोइया और एक ग्रामीण समेत 5 लोगों की हत्या कर दी है।

