नेशनल/इंटरनेशनल

भारत में ई-पासपोर्ट सर्विस की शुरुआत.. विदेश जाना होगा और भी आसान, जानें अप्लाई करने का तरीका और फायदे

नई दिल्ली। अगर आप भी ई-पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो ये खबर आपके बड़े काम आने वाली है। भारत सरकार ने ई-पासपोर्ट सर्विस शुरू कर दी है। बता दें कि, अंतरराष्ट्रीय पहचान के लिए ये एक नया और सुरक्षित तरीका है, जिसे दुनिया के कई देश पहले से ही अपना चुके हैं। मई 2025 से देश के 13 शहरों में ये सुविधा शुरू भी हो गई है। इस सुविधा से आपकी पहचान अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएगी। इससे आपको विदेश यात्रा में काफी आसानी होगी। आइए जानते हैं कि, ई-पासपोर्ट कैसे बनवा सकते हैं..

ई-पासपोर्ट की खासियत

ई-पासपोर्ट दिखने में आम पासपोर्ट जैसा ही दिखेगा, लेकिन इसकी खासियत इसके अंदर छिपी हुई है। दरअसल, इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोचिप लगी होती है, जो इसे बाकी पासपोर्ट्स से अलग बनाती है। इस चिप में आपकी पर्सनल के साथ-साथ आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स भी रहती हैं। इन सभी जानकारियों को खास टेक्नोलॉजी से एन्क्रिप्ट किया जाता है, ताकि आपकी पहचान और डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहे। खास बात यह है कि, ये डेटा सिर्फ उन्हीं मशीनों या स्कैनर से पढ़ा जा सकता है जो गवर्मेंट वेरिफाइड होते हैं।

ई-पासपोर्ट के फायदे

  • ई-पासपोर्ट में लगी चिप का डुप्लीकेट बनाना मुमकिन नहीं है। इससे पासपोर्ट के साथ जुड़ी धोखाधड़ी के ममाले कम करने में मिलेगी।
  • इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर इमिग्रेशन जल्दी हो जाएगा।
  • इस चिप के जरिए अधिकारी को आपकी डिटेल्स आसानी से और जल्दी देखने को मिल जाएगी।
  • ई-पासपोर्ट से वेरिफिकेशन में भी समय कम लगेगा।
  • चिप में सेव आपकी डिटेल्स को पब्लिक की इन्फ्रास्ट्रक्चर (PKI) टेक्नोलॉजी से सुरक्षित रखा जाता है।
  • कोई भी अनजान शख्स आपकी पर्सनल डिटेल्स को एक्सेस नहीं कर पाएगा, न ही उसको कोई बदल सकेगा।

E-पासपोर्ट बनवाने का तरीका

  • ई-पासपोर्ट के अप्लाई करने का तरीका वैसा ही है जैसे आप पहले करते आए हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
  • सबसे पहले passportindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर यहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद Fresh या Reissue पासपोर्ट के में से कोई एक ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपसे जो डिटेल्स मांगी जा रही है वो सब ध्यान से भरें। ऑनलाइन फीस मोड सेलेक्ट करें और सब्मिट कर दें।
  • इसके बाद किसी नजदीकी पासपोर्ट सर्विस सेंटर या रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट बुक करें।
  • इन सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट लेटर में टाइम और डेट मिल जाएगा।
  • इसके बाद आपको दिए गए समय पर अपने जरूरी ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स लेकर सेंटर पर जाना होगा।

कहां-कहां शुरू हो चुकी है E-पासपोर्ट सर्विस?

ई-पासपोर्ट की सर्विस भारत के कुछ चुने हुए शहरों में ही शुरू की गई है। इसमें नागपुर, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, जयपुर, रांची, शिमला, भुवनेश्वर, जम्मू और गोवा शामिल है। साल 2025 के मिड तक इसे पूरे देश में शुरू किया जा सकता है। इसके लिए मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स काम कर रही है। जिन लोगों के पास पहले से पासपोर्ट है, उन्हें ई-पासपोर्ट तुरंत बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नॉर्मल पासपोर्ट तब तक मान्य रहेगा जब तक उनकी एक्सपायरी डेट है, लेकिन रिन्यू के दौरान आपको ई-पासपोर्ट ही दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button