23 साल की उम्र में एक्ट्रेस बनी तीसरे बच्चे की मां, दो दिव्यांग बच्चों के बाद एक बार फिर घर आई नन्नी परी

नई दिल्ली। साउथ ब्यूटी सेंसेशन श्रीलीला ने अपनी एक्टिंग और डांस से हर किसी को इंप्रेस कर रखा है। वहीं अब रीयल लाइफ में श्रीलीला ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिससे दुनिया उन्हें सलाम ठोक रही है। मजह 23 साल की उम्र में श्रीलीला ने एक और बच्ची की जिम्मेदारी ले ली है।
इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने एक प्यारी बच्ची की कई दिल को छू लेने वाली तस्वीरें पोस्ट कीं जिसे उन्होंने प्यार से “घर में इजाफा” और “दिलों पर नया कब्जा” कहा। तस्वीरों में श्रीलीला बच्ची को प्यार से दुलारती हुई दिखाई दे रही हैं। पहली तस्वीर में वह बच्ची के गाल पर प्यार से किस करती दिखाई दे रही हैं। जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों के चेहरे पर चमकती मुस्कान दिखाई दे रही है – प्योर, अनफिल्टर्ड खुशी की एक आइडल पिक्चर।
फोटोज के साथ, श्रीलीला ने लिखा, “घर में इजाफा” साथ ही एक सफेद दिल और बुरी नजर वाला इमोजी भी बनाया। इस पोस्ट के साथ ए.आर. रहमान का गाना छोटी सी आशा लगाया। इस पोस्ट ने तुरंत ही उनके फैन्स के दिलों को छू लिया और उन्हें प्यार और तारीफों की बाढ़ सी आ गई। फॉलोअर्स ने कमेंट सेक्शन में दिल के इमोजी और प्यारे मैसेजेस की बाढ़ ला दी।
कई लोगों ने अनुमान लगाया कि क्या बच्चा परिवार का कोई सदस्य है या उनके करीबी लोगों में खुशी की एक नई किरण है। हालांकि आपको बता दें कि श्रीलीला ने ये प्यारी मासूस सी बच्ची गोद ली है। इससे पहले 21 साल की उम्र में श्रीलीला ने दो दिव्यांग बच्चों को गोद लिया था। श्रीलीला के इस फैसले से उनके फैंस काफी गर्व महसूस कर रहे हैं।