
दुर्ग। स्टील सिटी दुर्ग भिलाई में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. शहर के उतई थाना क्षेत्र के गांव परसाई में मातम पसर गया है. यहां पैरालिसिस का एक मरीज अपने घर में सोफे पर बैठा हुआ था. इसी दौरान घर में आग लग गई. इस घटना में बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत हो गई. मृतक का नाम शिव प्रसाद खिलाड़ी है. उसकी उम्र 65 साल है. वह लंबे समय से पैरालिसिस से पीड़ित था.
घर में नहीं था कोई: जब यह घटना घटी तो घर में कोई नहीं था. शिव प्रसाद की पत्नी किसी काम से बाहर गई हुई थी. उसी दौरान अचानक घर में शॉर्ट सर्किट की चिंगारी उठी और आग का रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भीषण थी कि घर का अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया. घर में सोफे पर सो रहे शिव प्रसाद आग से नहीं बच पाए और उनकी जिंदा जलने से मौत हो गई.
दुर्ग की उतई पुलिस ने शुरू की जांच: घटना की जानकारी मिलते ही उतई पुलिस की टीम मौके पर पहंची. पुलिसकर्मियों ने स्थिति का जायजा लिया. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.
प्रथम दृष्टया यह मामला शॉर्ट सर्किट से लगी आग का प्रतीत होता है, हालांकि विवेचना के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी. यह दुखद घटना पूरे गांव में शोक का विषय बनी हुई है.- पद्मश्री तवंर, प्रवक्ता, दुर्ग पुलिस
उतई की इस घटना से लोग बेहद आहत हैं. शिव प्रसाद की दर्दनाक मौत से उनके परिवार में मातम है. आस पास के क्षेत्र में भी लोग दुखी बताए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इस केस में जांच के बाद और खुलासा हो सकता है.