
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द, कई डायवर्ट, देखें लिस्ट
रायपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के गम्हरिया-सीनी सेक्शन में मरम्मत और रखरखाव कार्यों के चलते छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट किया गया है। यह कार्य 21 मई से लेकर 28 जून 2025 तक चलेगा, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
रद्द की गई ट्रेनें –
रेलवे सूत्रों के अनुसार, करीब 18 ट्रेनें इस अवधि में पूरी तरह रद्द रहेंगी। इन ट्रेनों में हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस, टाटा-इतवारी एक्सप्रेस, टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस, और हावड़ा-बड़बील जनशताब्दी जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें विशेष रूप से बुधवार और शनिवार को प्रभावित होंगी, जब 5 घंटे 30 मिनट का मेगा ब्लॉक लागू रहेगा।
प्रमुख रद्द ट्रेनें और तारीखें –
• संबलेश्वरी एक्सप्रेस (18005/18006): मई और जून के विभिन्न तारीखों पर रद्द।
• टाटा-इतवारी एक्सप्रेस (18109/18110): 21 मई से 28 जून के बीच कई बार रद्द।
• हावड़ा-बड़बील जनशताब्दी एक्सप्रेस (12021/12022): इसी अवधि में कई बार रद्द।
• टाटा-बिलासपुर (18113/18114) और टाटा-गुआ/राउरकेला मेमू ट्रेनें (68003/68004, 68043/68044) भी इसी अवधि में रद्द।
डायवर्ट की गई ट्रेनें –
• पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस (18477/18478) को वैकल्पिक मार्ग – कटक, संबलपुर सिटी और झारसुगुड़ा रोड के जरिए चलाया जाएगा।
• दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287/13288) को कांड्रा-सीनी रूट पर डायवर्ट किया गया है।
यात्रियों की नाराजगी
दैनिक रेल यात्री संघ ने लोकल और पैसेंजर ट्रेनों को प्राथमिकता न देने पर नाराजगी जाहिर की है। उनका आरोप है कि यात्रियों की सुविधाओं के बजाय मालगाड़ियों और लंबी दूरी की ट्रेनों को तरजीह दी जा रही है।
यात्रियों के लिए सलाह
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrail.gov.in या IRCTC ऐप पर जांच लें। अधिक जानकारी के लिए यात्री 139 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
रेलवे द्वारा किए जा रहे यह रखरखाव कार्य भविष्य में बेहतर सेवा देने के लिए ज़रूरी हैं, लेकिन फिलहाल यात्रियों को इन रद्दीकरणों और डायवर्जनों से भारी असुविधा हो सकती है। यात्रा की योजना बनाते समय पूरी जानकारी की पुष्टि करना बेहद जरूरी है।