छत्तीसगढ़बलोदा बाजार
सड़क दुर्घटना के दौरान मदद करने वाले मधुकर वर्मा को पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

सड़क दुर्घटना के दौरान मदद करने वाले मधुकर वर्मा को पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
किशोर बंजारे,
बालोदाबाजार। 15 अप्रैल 2024 की रात्रि थाना पलारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिर्रा एवं संडी के बीच एक अज्ञात वाहन द्वारा मोटरसाइकिल चालकों को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया गया था, जिसमें दो व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, इस दौरान मधुकर वर्मा निवासी ग्राम चुचरुंगपुर द्वारा सड़क मार्ग में रात्रि के समय यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखना एवं मृतको का शव घटना स्थल से उठाने का कार्य कर पुलिस का सहयोग किया गया।
इस प्रशंसनीय एवं सराहनीय कार्य के फलस्वरुप गुड सेमेरिटन मधुकर वर्मा को 22 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।