दिन दहाड़े अस्पताल में चाकू से गला रेतता रहा हत्यारा, छटपटाती रही युवती; मरने तक VIDEO बनाते रहे लोग….

दिन दहाड़े अस्पताल में चाकू से गला रेतता रहा हत्यारा, छटपटाती रही युवती; मरने तक VIDEO बनाते रहे लोग….
डेस्क। शहर के जिला अस्पताल में बीते दिनों नर्सिंग छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस घटना के तीन दिन बाद वारदात का वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। सामने आए वीडियो में युवक बेरहमी से युवती का गला काटते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं, अस्पताल में मौजूद अन्य लोग तामाशा देखते हुए नजर आ रहे हैं। इतने लोग होने के बावजूद भी किसी ने नर्सिंग छात्रा को बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला 27 जून का है, जब नर्सिंग छात्रा संध्या चौधरी की अभिषेक कोष्टी नाम के युवक ने बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी अभिषेक कोष्टी नर्सिंग छात्रा संध्या से एकतरफा प्यार करता था। वोकेशनल ट्रेनिंग कर रही संध्या 27 को अस्पताल में मौजूद थी, इसी दौरान अभिषेक कोष्टी वहां आ धमका। संध्या को देखते हुए अभिषेक ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे संध्या जमीन पर गिर पड़ी।
वहीं, जब संध्या जमीन पर गिर पड़ी तो अभिषेक ने चाकू से उसका गला रेतना शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद वह रुका और अपना गला उसी चाकू से रेतने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही उसे ये आभास हुआ कि संध्या की सांसें चल रही हैं, तो उसने दोबारा संध्या के गले को रेतना शुरू कर दिया। इस पूरे वारदात को किसी शख्स ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।