
महिला आरक्षक की फंदे पर लटकी मिली लाश, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
कोंडागांव। कोंडगांव जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया है, यहां केशकाल थाने में पदस्थ महिला आरक्षक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला आरक्षक की लाश उसके हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के घर पर फांसी पर लटकी मिली. बीती रात काफी तक आवाज देने भी दरवाजा नहीं खोलने पर केशकाल पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ अंदर देखा तो महिला आरक्षक ने फांसी के फंदे पर झूल रही थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.