
सड़क हादसे में युवक की मौत: परिजनों का फूटा गुस्सा, सड़क पर शव रख किया चक्काजाम…
रायगढ़। रायगढ़ जिले में बढ़ते सड़क हादसे में रोजाना निर्दोषों की जाने जा रही है इसी बीच रात फिर घड़घोड़ा पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के सामारूमा गांव के पास रात में अज्ञात वाहन से गांव के ही राकेश यादव उम्र 25 वर्ष सड़क हादसे में मौत हो गई है घटना के बाद घटना करीत ट्रेलर फरार हो गया है। गुस्साए ग्रामीणों के द्वारा लाश को सड़क पर रख कर चक्का जाम किया गया है। धरना स्थल पर पुलिस मौके पर मौजूद हैं।
कुछ ग्रामीणों के बताये अनुसार ट्रेलर खड़ी थी उसे ब्रेक डाउन बताया जा रहा था। बाईक सवार ने ख़डी ट्रेलर को पीछे से ठोका और युवक कि मौत हो गई। घटना के फ़ौरन बाद वही ब्रेक डाउन ट्रेलर मौके से फरार हो गया है।
इससे पता चलता है कि खड़ी ट्रेलर ब्रेक डाउन नहीं थी ड्राइवर ने अपनी सुविधा के अनुसार खड़े किया था जिसकी वजह से एक निर्दोष युवक की जान चली गई है जिसका मुख्य कारण सड़क किनारे गाड़ियों का बेतरतीब तरीके से खड़े करने को माना जा रहा है। बहरहाल देखना होगा कि मामले पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है।