
गुजरा स्कूल के विद्यार्थियों को दिया गया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
आरंग। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुजरा के शाला विकास समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर बघेल के पहल पर आरंग युवा एवं खेल संगठन द्वारा विद्यार्थियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया.आरंग युवा एवं खेल संगठन अध्यक्ष अमन साहू ने बताया कि संगठन के योजनाओं के तहत पूरे आरंग विधानसभा में खेलो को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है. जिसके तहत गुजरा में भी विभिन्न खेलो के रेगुलर अभ्यास के लिए शाला समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर बघेल और प्रभारी प्राचार्य भानु प्रताप डहरिया से खेल संबंधित चर्चाएं किया गया. उनका कहना है कि आरंग युवा एवं खेल संगठन के मार्गदर्शन में गुजरा को भी खेल क्षेत्र में आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है.सदैव विद्यार्थियों की सहयोग करेंगे.
इस अवसर पर आरंग मार्शल आर्ट प्रशिक्षक नटवर निषाद,शिक्षक टीकाराम साहू,गंगाधर बिँझाडेकर, व्यायाम शिक्षक शारदा देवदास उपस्थित थे।