
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच में नए खुलासे हुए हैं। इस मामले में 22 आबकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू की रिपोर्ट के अनुसार, शराब घोटाले की रकम 2100 करोड़ रुपये से बढ़कर 3200 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है ।
इस घोटाले में सिंडिकेट बनाने वाले कारोबारी अनवर ढेबर को 90 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मिली थी। अनवर ढेबर ने इन पैसों को अपने रिश्तेदारों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के नाम पर कई कंपनियों में निवेश किया था ।
जांच एजेंसी द्वारा चालान पेश करने के बाद शासन ने निलंबन की कार्रवाई की है। इस मामले में ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने 29 अधिकारियों के खिलाफ विशेष न्यायालय में चालान पेश किया था।
देखिए सूची


