
देवेंद्र नगर पुलिस की बड़ी कामयाबी, विदेशी डॉलर चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार…
रायपुर। रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और देवेंद्र नगर थाना पुलिस को संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता मिली है। बी.के. ट्रांसपोर्ट से विदेशी मुद्रा की चोरी के सनसनीखेज मामले में लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी नुरूल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई पूरी विदेशी मुद्रा, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त कर लिया गया है। इस मामले में अब तक कुल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
यह मामला 3 जून 2025 को सामने आया, जब रायपुर स्थित जादवानी फॉरेक्स प्राइवेट लिमिटेड के हेड डायरेक्टर सतीश जादवानी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी, जो विदेशी मुद्रा के विनिमय का वैध व्यवसाय करती है, का एक पैकेट जिसमें 20,000 अमेरिकी डॉलर (भारतीय मुद्रा में लगभग ₹17.3 लाख) थे, नागपुर ब्रांच भेजा गया था। यह पैकेट रायपुर के पंडरी स्थित बी.के. ट्रैवल्स ऑफिस से रवाना किया गया था, लेकिन अगले दिन नागपुर ब्रांच को जो पार्सल मिला उसमें डॉलर नहीं थे।
जांच में सामने आया कि पार्सल की अदला-बदली करके डॉलर की चोरी की गई थी। बी.के. ट्रैवल्स में मौजूद अनवर और तौफिक ने खुद यह जानकारी दी थी कि पार्सल बदला गया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस मामले में साहिल गोधवानी और आयरिश जुनैद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इनके कब्जे से चोरी की गई पूरी रकम और चार मोबाइल फोन के साथ-साथ एक हेक्टर वाहन (सीजी 04 एनएल 9069) जब्त किया गया था। जब्त संपत्ति की कुल कीमत लगभग ₹38 लाख आंकी गई है।
वहीं, तीसरा आरोपी नुरूल हुसैन घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा था। उसकी तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही थी और मुखबिरों की मदद ली जा रही थी। हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि वह रायगढ़ जिले के खरसीया इलाके में मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और पूछताछ में उसने चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली।
गिरफ्तार आरोपी नुरूल हुसैन पिता अनवर हुसैन, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम खरसीया, थाना खरसीया, जिला रायगढ़ है। आरोपी के खिलाफ थाना देवेंद्र नगर में अपराध क्रमांक 109/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं इस प्रकरण में संलिप्त एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की कार्रवाई जारी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी देवेंद्र नगर निरीक्षक जितेन्द्र असैया, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडे, स.उ.नि अतुलेश राय, प्र.आर. पुष्पराज परिहार, प्रमोद वर्ती, आर. राजेंद्र तिवारी, विक्रम वर्मा, विकास क्षत्री, केशव सिन्हा, बोधन मिश्रा और मनोज सिंह की विशेष भूमिका रही। रायपुर पुलिस की इस त्वरित और कुशल कार्रवाई से यह स्पष्ट हुआ है कि कानून से बच पाना अपराधियों के लिए अब आसान नहीं होगा।