
CG ब्रेकिंग : नक्सलियों की कायराना हरकत, IED की चपेट में आने से 3 ग्रामीण घायल…
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है। थाना मद्देड़ अंतर्गत धनगोल गांव के जंगल में मशरूम (फुटु) इकट्ठा करने गए हुए तीन 3 ग्रामीण नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आकर घायल हो गए। इस हादसे में 1 बालिका सहित 3 ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर भर्ती किया गया है जहां इनका उपचार जारी है।
घायल ग्रामीणों में –
1. कविता कुड़ियम (उम्र 16 वर्ष), पिता- नागैया, निवासी- धनगोल, थाना– मद्देड़, जिला– बीजापुर.
2. कोरसे संतोष, पिता- लच्छा, उम्र 26 वर्ष, निवासी- धनगोल, थाना – मद्देड़, जिला – बीजापुर.
3. चिड़ेम कन्हैया, पिता- किस्टैया, उम्र- 24 वर्ष, निवासी- धनगोल, थाना – मद्देड़, जिला – बीजापुर.