खरोराछत्तीसगढ़

नये थाना प्रभारी से मिले पत्रकार संघ

नये थाना प्रभारी से मिले पत्रकार संघ

खरोरा। हाल ही में पुलिस विभाग में हुए व्यापक फेरबदल के तहत खरोरा थाने के नए प्रभारी के रूप में के.के. कुशवाहा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने खरोरा विश्रामगृह में स्थानीय पत्रकारों से सौजन्य भेंट करते हुए क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए मीडिया से सहयोग की अपेक्षा जताई।

पुलिस प्रशासन द्वारा 27 थाना प्रभारियों का तबादला किया गया, जिसमें खरोरा थाना भी शामिल था। पूर्व थाना प्रभारी दीपक पासवान के स्थान पर के.के. कुशवाहा को खरोरा थाना का प्रभार सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि जानकी कुशवाहा (के.के. कुशवाहा) पहले भी खरोरा थाने में पदस्थ रह चुके हैं और अपने पूर्व कार्यकाल के दौरान उन्होंने थाना परिसर के बाहर स्थित मैदान में एक भव्य शिव मंदिर और हनुमान मंदिर का निर्माण करवाया था।

इन मंदिरों का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हाल ही में रायपुर के गुड़ियारी में उनकी पदस्थापना के दौरान नगरवासियों और श्रद्धालुओं के सहयोग से संपन्न हुआ था। उस समय से ही स्थानीय लोगों के बीच चर्चा थी कि यदि कुशवाहा पुनः खरोरा लौटते हैं तो मंदिर को और व्यवस्थित और भव्य रूप देंगे। अब कुछ ही महीनों में वे पुनः खरोरा लौट आए हैं, जिससे स्थानीय लोगों और भक्तों में हर्ष का वातावरण है।

अपने नवीन कार्यभार को लेकर पत्रकारों से हुई मुलाकात में कुशवाहा ने कहा, “हमारा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र में अपराध, विशेष रूप से अवैध शराब व्यापार, जुआ, सट्टा एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जाए। इसमें मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। आप सभी का सहयोग अपेक्षित है ताकि हम मिलकर एक सुरक्षित और अपराध मुक्त समाज की स्थापना कर सकें।”

उन्होंने कहा कि थाना और प्रेस के बीच पारदर्शिता और समन्वय कायम रहना चाहिए, जिससे जनहित से जुड़े मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई हो सके। कुशवाहा ने पत्रकारों से क्षेत्र की समस्याओं और जनआकांक्षाओं को समय पर साझा करने का आग्रह करते हुए भरोसा दिलाया कि पुलिस हर सूचना को गंभीरता से लेगी और आवश्यक कार्रवाई करेगी।

इस अवसर पर खरोरा क्षेत्र के प्रमुख पत्रकारगण – श्याम अग्रवाल, गजेंद्र रथ, वर्मा, रोहित वर्मा, सूरज सोनी, सचिन अग्रवाल, सुमित सेन, अभिलाष अग्रवाल, रवि तिवारी,चेतन वर्मा, देवेंद्र पंसारी, रमेश शर्मा, दिलराज छाबड़ा, वकार आलम और राकेश देवांगन – उपस्थित रहे। सभी ने नए थाना प्रभारी को शुभकामनाएं देते हुए अपराध नियंत्रण के प्रयासों में मीडिया की ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button