जमीन विवाद में जानलेवा हमला! घर में घुसकर युवक ने महिला पर कुल्हाड़ी से किया वार, हालत नाजुक…

जमीन विवाद में जानलेवा हमला! घर में घुसकर युवक ने महिला पर कुल्हाड़ी से किया वार, हालत नाजुक…
जांजगीर-चांपा। जिले में जमीन के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसदा में एक युवक ने घर में घुसकर 35 वर्षीय महिला अनिता सूर्यवंशी के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को बिलासपुर स्थित सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, घटना 16 जुलाई की रात लगभग 11 बजे की है। पीड़ित दंपती घर में थे, तभी पड़ोसी हितेंद्र तरुण (29) कुल्हाड़ी लेकर उनके घर पहुंचा। उसने दरवाजा खटखटाया और अंदर घुसते ही विवाद शुरू कर दिया। पहले दोनों को धमकाया, फिर अचानक अनिता के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसके बाद उसने पति पर भी वार करने की कोशिश की, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। आरोपी मौके से फरार हो गया है।
कैसे बना लाइव वीडियो?
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक कई दिनों से दंपती को परेशान कर रहा था। पूर्व में भी वह घर में घुसकर विवाद कर चुका था, जिससे दंपती भयभीत थे। 16 जुलाई की रात जब उसने फिर से दरवाजा खटखटाया, तब अनिता के पति ने सतर्कता बरतते हुए मोबाइल कैमरा ऑन कर सामने रख दिया। इस दौरान हुई पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
जमीन को लेकर था पुराना विवाद
पुलिस के अनुसार, पीड़ित परिवार ने अपनी जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी थी, जबकि हितेंद्र तरुण उस जमीन को खुद खरीदना चाहता था। इसी बात को लेकर उसका पीड़ित परिवार से लंबे समय से विवाद चल रहा था। “जमीन मुझे नहीं बेची गई” इस नाराजगी के चलते आरोपी ने हिंसक रूप अपनाया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश जारी
पीड़िता के पति की शिकायत पर नवागढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी हितेंद्र तरुण की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से भी उपद्रव की शिकायतें दर्ज हैं।
फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की टीम तैनात कर दी गई है।