
आरंग पुलिस की बड़ी कामयाबी! कत्लखाने ले जा रहे मवेशियों से भरे पिकअप को पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार…
आरंग। छत्तीसगढ़ में मवेशी तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के आरंग थाना पुलिस ने पिकअप में दो भैंस और एक भैंसी की तस्करी करते एक आरोपी को धरदबोचा है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरंग पुलिस ने बीते शुक्रवार की रात बोलेरो पिकअप क्रमांक CG06GX5902 में ठूस ठूसकर बिना चारा पानी के 02 नग भैंसी व 01 नग भैंसी के बच्चे को अवैध रूप से क्रुरतापूर्वक भरकर उड़ीसा कत्लखाना ले जा रहे आरोपी आशीष यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 417/2025 धारा 4, 6, 10 छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 11 पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
आरोपी :
आशीष यादव, पिता करण यादव उम्र 24 वर्ष (सा0 गुरूद्वारा के पीछे पंजाबी पारा वार्ड क्रमांक 13 महासमुंद थाना व जिला महासमुंद)