दर्दनाक सड़क हादसा: ड्यूटी कर ससुराल लौट रहे युवक को ट्रक ने मारी ठोकर, मौके पर मौत…

जांजगीर-चांपा। जिले के अकलतरा क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां के.एस.के. पावर प्लांट में काम करने वाले कर्मचारी की ड्यूटी से घर लौटते वक्त एक तेज रफ्तार ट्रक ने जान ले ली। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।
ड्यूटी कर ससुराल लौट रहा था कर्मचारी
आपको बता दें कि जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। जानकारी के मुताबिक, के.एस.के. पावर प्लांट में कार्यरत राम नरेश मरकाम रोज की तरह अपनी ड्यूटी पूरी कर करूमहू स्थित अपने ससुराल लौट रहे थे। अकलतरा से बिलासपुर की ओर जा रहे नेशनल हाईवे पर स्थित रामफल पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड कंट्रोल और सुरक्षा के उचित इंतज़ाम करने की मांग की है, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।