नेशनल/इंटरनेशनल

IBPS Clerk 2025: बैंकों में नौकरी पाने का सबसे सुनहरा अवसर! 10277 पदों पर निकली बंपर भर्ती…

नई दिल्लीः बैंकिंग सेवा में अपने करियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। दरअसल, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से क्लर्क (कस्टमर सर्विस एसोसिएट) के पदों पर बंपर भर्तियां निकली है। IBPS ने 10277 रिक्त पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ibps।in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 (CRP CSA-XV) के तहत इस बार कुल 10,277 पदों पर नियुक्ति की जा रही है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और ये प्रक्रिया 21 अगस्त 2025 तक चलेगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। वहीं, ऐज लिमिट न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 28 साल तय की गई है। यानी उम्मीदवार की बर्थ डेट 2 अगस्त 1997 से पहले और 1 अगस्त 2005 के बाद की नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित

सैलरी : 24050 – -64480 रुपए प्रतिमाह

कैसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://ibps.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आपको पहले रजिस्टर करना होगा।
  • ये प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
  • आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
  • आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button