
कलेक्टरेट स्थित खनिज विभाग के दफ्तर में शराब की बोतल मिलने से हड़कंप!
रायपुर। राजधानी रायपुर के कलेक्टर परिसर स्थित खनिज विभाग के कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ पत्रकार कवरेज के सिलसिले में विभाग पहुंचे। बताया जा रहा है कि माइनिंग इंस्पेक्टर हेमंत के चेंबर में जब पत्रकार दाखिल हुए, तो ऑफिस के भीतर एक कोने में अलमारी के नीचे शराब की बोतल रखी दिखाई दी।
पत्रकारों द्वारा इस बाबत माइनिंग इंस्पेक्टर हेमंत से सवाल किया गया, तो वह पहले चौंके और फिर हड़बड़ाकर बोले—“मेरे कमरे में यह किसने रख दिया?” सवाल यह भी उठता है कि आखिर एक सरकारी दफ्तर में, वह भी दिनदहाड़े, शराब की बोतल कहां से और कैसे आ गई?
क्या यह किसी कर्मचारी की लापरवाही है या फिर दफ्तर को शराबखाना बना दिया गया है? कहीं ऐसा तो नहीं कि दफ्तर के भीतर ही शराब सेवन होता है? यह भी आशंका जताई जा रही है कि कुछ अधिकारी या उनके करीबी दफ्तर को ‘प्राइवेट अड्डा’ समझने लगे हैं। इस पूरे मामले ने विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई होगी या फिर यह मामला भी फाइलों में दबा दिया जाएगा?
अब देखना होगा कि जिला प्रशासन और आबकारी विभाग इस मामले पर क्या संज्ञान लेता है। पत्रकारों की मांग है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।