
अगले साल बंद हो जाएगा कुम्हारी टोल प्लाजा! सांसद बृजमोहन ने PM और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री का जताया आभार
रायपुर। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल की मांग पर जून 2026 से कुम्हारी टोल प्लाजा को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। बृजमोहन ने बताया कि यह निर्णय निरंतर प्रयासों का परिणाम है और इसके लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।
आपको बता दें भारतमाला परियोजना के अंतर्गत आरंग-रायपुर-दुर्ग 6 लेन बाईपास का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसके पूर्ण होते ही कुम्हारी टोल की उपयोगिता समाप्त हो जाएगी। जिससे जनता के समय, ईंधन और पैसे, तीनों की बचत होगी, शहरों में ट्रैफिक का दबाव होगा कम। यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के Ease of Living की दिशा में एक ठोस कदम साबित होगा। उन्होंने कहा की यह निर्णय छत्तीसगढ़ की जनता की जीत है। आपके सहयोग और विश्वास के लिए धन्यवाद।
ये है मामला
दरअसल रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने कुम्हारी टोल प्लाजा पर वसूली बंद करने की गुहार लगाई थी। हर दिन 50 हजार से ज्यादा गाड़ियां टोल प्लाजा से गुजरती हैं। कुम्हारी टोल प्लाजा को अवैध बताया था।
बृजमोहन अग्रवाल के पत्र के जवाब में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने लिखा है कि 92 किलोमीटर लंबा दुर्ग-रायपुर-आरंग बाईपास निर्माणाधीन है, जिसके जून 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस बाईपास के चालू हो जाने के बाद कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने के अनुरोध पर विचार किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में एनएच-53 पर कुम्हारी टोल प्लाजा की स्थापना और शुल्क संग्रह राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम, 2008 के अनुसार है। किसी बड़े यातायात जाम की सूचना नहीं है, फिर भी मंत्रालय यातायात प्रवाह में सुधार लाने और पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए कुम्हारी में मल्टी-लेन फ्री फ्लो (बैरियर शुल्क टोल प्लाजा) लागू कर रहा है।