
थाना खरोरा पुलिस द्वारा हत्या के मामले 19 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को किया गया गिरफ्तार
स्थायी वारंटी : रवेल आडिल पिता गंगूराम आडिल उम्र-70 वर्ष पता ग्राम काकडीह थाना आरंग जिला-रायपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डां. लाल उमेंद सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में में थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में स्थायी वारंटी गिरफ्तार किया गया है।
विवरण : इस प्रकार है कि आज दिनांक 08/08/25 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि रवेल आडिल पिता गंगूराम आडिल उम्र-70 वर्ष पता ग्राम काकडीह थाना आरंग जिला-रायपुर जो अपने गांव में आने की सूचना पर थाना प्रभारी खरोरा नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर उक्त वारंटी को पकड़ा गया जो घटना दिनांक 02/06/2006 विगत 19 वर्षो से हत्या ,हत्या का प्रयास और बलवा के मामले में फरार था जिन्हें विधिवत गिरफ्तार कर स्वास्थ्य परीक्षण पश्चात माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त स्थायी वारंटी को पकडऩे में थाना खरोरा प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा, प्र.आर.हिरेन्द्र वर्मा आर.मुकेश चौहान, गजानंद ध्रुवंशी, सुरेन्द्र चौहान का सराहनीय योगदान रहा है।