शराब माफियाओं ने आबकारी विभाग की टीम पर पथराव: बाल-बाल बचे अफसर और कर्मचारी…

शराब माफियाओं ने आबकारी विभाग की टीम पर पथराव: बाल-बाल बचे अफसर और कर्मचारी…
बलौदाबाजार। जिले के सोनाखान क्षेत्र में कच्ची महुआ शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार करने गई आबकारी विभाग की टीम पर शराब माफियाओं और परिजनों ने हमला कर दिया। इस घटना में सहायक आबकारी अधिकारी और टीम के अन्य सदस्य बाल-बाल बचे। हमले के दौरान शासकीय वाहन पर पथराव किया गया, जिससे वाहन के शीशे टूट गए।
जानकारी के अनुसार, कसडोल आबकारी विभाग की टीम को सोनाखान में अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी। अभियान के दौरान टीम ने 30 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक महिला को हिरासत में लिया। जब टीम आरोपी महिला को लेकर जा रही थी, तभी परिजनों और शराब माफियाओं ने मिलकर आबकारी अधिकारियों पर पत्थरों से हमला कर दिया। इस दौरान क्षेत्र में जमकर हंगामा हुआ और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
आबकारी विभाग की गाड़ी पर पथराव से वाहन को नुकसान पहुंचा, लेकिन सौभाग्यवश कोई कर्मचारी घायल नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक एफआईआर दर्ज की गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।