
आरंग हाईस्कूल मैदान में गुरु खुशवंत साहेब ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी – प्रतिभाशाली छात्र–छात्राओं का हुआ सम्मान
आरंग। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आरंग हाईस्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में गुरु खुशवंत साहेब ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान आरंग की शान बढ़ाने वाले उत्कृष्ट छात्र–छात्राओं को मंच पर सम्मानित करते हुए उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह में प्रस्तुत देशभक्ति से ओत–प्रोत पंथी, कर्मा, सुवा, आदिवासी नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनमानस को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अपने संबोधन में गुरु खुशवंत साहेब ने कहा – यह ऐतिहासिक दिन हमें उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ादी का अमूल्य उपहार दिया। उनके संघर्ष और बलिदान से ही हम स्वतंत्र भारत में गर्व से जीवन जी रहे हैं। देश के महान विभूतियों को स्मरण कर हमें आरंग को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’ संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि,आज पूरा देश एकता, विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमें मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत – 2047’ के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना सर्वोच्च योगदान देना है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत मिले।
इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक–शिक्षिकाएं, कर्मचारीगण, गणमान्यजन एवं बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएं उपस्थित थे।