LIC में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! ऑफिसर के 841 पदों पर भर्ती शुरू…

LIC में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! ऑफिसर के 841 पदों पर भर्ती शुरू…
नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम में जनरलिस्ट/ स्पेशलिस्ट (AAO) तथा असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. जारी अधिसूचना के मुताबिक, इस भर्ती के माध्यम से 841 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें जनरलिस्ट के 350, स्पेशलिस्ट के 410 तथा असिस्टेंट इंजीनियर के 81 पद शामिल है.
आवेदन की अंतिम तिथि 8 सितंबर
उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 16 अगस्त से शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 8 सितंबर 2025 है.
आयु सीमा :
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 01 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता :
जनरलिस्ट पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए.
स्पेशलिस्ट पदों के लिए संबंधित क्षेत्र जैसे CA, CS, एक्ट्यूरियल, लीगल, इंश्योरेंस स्पेशलाइजेशन होनी चाहिए.
असिस्टेंट इंजीनियर के लिए B.E./B.Tech के साथ कम से कम 3 साल का अनुभव होना भी आवश्यक है.
आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी तथा इडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 700 रुपये तथा एससी /एसटी एवं दिव्यग्जनों के लिए 85 रुपये निर्धारित है. इन शुल्क के अलावा GST शुल्क भी भुगतान करना पड़ेगा.