शराब पीने के नाम पर पैसा की मांग करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…

शराब पीने के नाम पर पैसा की मांग करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…
खरोरा : इस प्रकार है कि प्रार्थी दिनांक 20/08/2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20/ 08/2025 को 18:45 बजे प्रार्थी ग्राम सारागांव बालाजी पेट्रोलपंप में पेट्रोल डलवाने के लिये गया था वही पर मनीष वर्मा, भुपेश धीवर, मासूम वर्मा आये और तीनो शराब पीने के लिये पैसा मांगने लगे जिसे प्रार्थी द्वारा मना किया तो मां बहन की गंदी गंदी गाली-गलौज किये। उसके बाद वे लोग पेट्रोलपंप वाले के साथ भी शराब पीने के लिये पैसा मांगने लगे जब वह मना किया तो वे तीनो उसे भी मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज करने लगे और चाकू निकालकर डराने धमकाने लगे। वे लोग प्रार्थी की तरफ देखे और विडियो बना रहे हो कहकर प्रार्थी को तीनो मिलकर हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाये तथा जान से मारने की धमकी दिये कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्षीयो का कथन लेख किया गया। आरोपी मासूम वर्मा से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू को जप्त किया गया। आरोपी द्वारा बटनदार चाकू रखना पाये जाने से धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गयी है। आरोपियों के विरूध्द अपराध घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से दिनांक 21/08/2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर सूचना परिजनों को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
आरोपीगण
1.मनीष उर्फ बैस पिता स्व. हेमंत वर्मा उम्र 20 साल साकिन सारागांव थाना खरोरा जिला रायपुर
2.भुपेश उर्फ बाऊ पिता राधेश्याम धीवर उम्र 20 साल साकिन सारागांव थाना खरोरा जिला रायपुर
3.मासूम उर्फ मयंक पिता स्व. नरेन्द्र वर्मा उम्र 21 साल साकिन निलजा थाना खरोरा जिला रायपुर